सामाजिक समरसता की झलक ने जीता दिल, मुस्लिम समुदाय ने कावरियों के पैर धोकर पेश की गंगा जमुनी तहज़ीब
महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:- सावन के माह में एक तरफ जहां उत्तर प्रदेश के कई जिलों में कांवरियों के साथ अभद्रता की बाते सामने आ रही हैं जिसमे कहीं कावरियों पर थूका जा रहा है तो कहीं पथराव की तस्वीरें सामने आ रही हैं।वहीं दूसरी ओर महाराजगंज जनपद के सोनौली कस्बे के मुस्लिम समाज के लोगों ने आज शाम सोनौली बॉर्डर पर नेपाल से भारत के बाबाधाम और विश्वनाथ मंदिर जलाभिषेक करने जा रहे नेपाली कांवरियों का स्वागत किया । मुस्लिम समुदाय के लोगों ने नेपाल के कांवरियों का ना सिर्फ पैर धोया बल्कि फूलों की बारिश कर उनका स्वागत भी किया। नौतनवा एसडीएम ने इन कांवरियों को अपना नंबर भी दिया है और आश्वासन दिया है कि रास्ते मे कोई दिक्कत हो तो तुरंत मदद की जाएगी । वहीं सैकड़ों की संख्या में नेपाल से आये कांवरिया स्वागत से भावविभोर हो गए । एक ओर जहां देश में बिगड़ते माहौल में तमाम लोग आग को हवा देने का काम करते हैं तो वहीं दूसरी ओर हर समुदाय में ऐसे लोग हैं जो समय-समय पर सांप्रदायिक सौहार्द को बढ़ावा देने के लिए आगे आते हैं ऐसा ही नजारा आज भारत नेपाल के सोनौली बॉर्डर पर देखने को मिला जो पूरे देश के लिए मिसाल का काम करेगा । संप्रदायिक सद्भाव का परिचय देते हुए मुस्लिम समुदाय के लोगों ने नेपाल से सैकड़ों की संख्या में भारत के बाबा धाम और विश्वनाथ मंदिर में जलाभिषेक करने के लिए जा रहे कांवरियों का पुष्प वर्षा कर और उनके पैरों को धुल कर स्वागत किया । सावन के पवित्र महीने में श्रद्धालुओं की श्रद्धा का ऐसा सम्मान कर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने भाईचारे का जीवंत उदाहरण प्रस्तुत किया है मुस्लिम समुदाय के लोगों का कहना है कि जब उन्हें पता चला कि नेपाल से सैकड़ों की संख्या में कांवरिये भारत में दर्शन के लिए जा रहे हैं तो सीमा पर पहुंच कर उनका स्वागत किया गया वही इस पहल की लोग अब खूब सराहना भी कर रहे हैं।
वकील अहमद कहते है कि सावन के इस पवित्र माह में जहां बाबाधाम,हरिद्वार और विश्वनाथ मंदिर भारत के विभिन्न राज्यों से कांवरिया दर्शन के लिए जाते हैं तो वही नेपाल से भी भारी संख्या में लोग सावन के इस पर्व में इन जगहों पर जलाभिषेक करने जाते हैं । सैकड़ों की संख्या में नेपाल से जा रहे इन कावरियों ने बताया कि आज सोनौली सीमा पर जिस तरह उनका मुस्लिम समुदाय के लोगों ने स्वागत किया गया है उससे वह काफी भावविभोर हो गए हैं और उन्हें काफी अच्छा लगा है वहीं प्रशासन ने भी उन्हें रास्ते में किसी तरह की कोई दिक्कत होने पर मदद की बात कही है ।उन्होंने कहा कि जिस तरह से भारत के मुस्लिम समुदाय के लोगों ने उनका स्वागत किया है उससे भारत और नेपाल के संबंध और ज्यादा प्रगाढ़ होंगे ।वहीं अपने पुनीत कार्य से मुस्लिम समाज के लोगों ने श्रावण मास में हिंदू मुस्लिम एकता का संदेश देंने का काम किया है ।
यह भी पढ़ें : बारिश व ओलावृष्टि से नुकसान पर प्रशासन अलर्ट,टोल फ्री नम्बर पर मुआवजे के आवेदन की अपील